मंगलवार, 1 जनवरी 2013

नव वर्ष मनाने आए है


नव वर्ष मनाने आए है .
हम प्यार सिखाने आए है .
जो बिगड़ गई थी विगत वर्ष ,
वो बात बनाने आए है .

सपने देखे थे जो हमने ,
वो सपने सजाने आए है। 
दुःख दर्द पुरातन भूलकर, 
आनंद मनाने आए है .

इन्द्रधनुषी रंगों की तरह,
इस जग पर छाने आए है .
भूल गए जो खुशियों के ,
वो गीत गाने आए है .

हम उजड़े घरो को छोड़कर ,
नयी बगिया बसाने आए है .
पीड़ा को मिटाकर हम सबकी ,
उन्हें दिल में समाने आए है .

अपने पराये का भेद मिटा ,
सबको अपना बनाने आए है .
इन बूढी सूनी आँखों में ,
कुछ ख्वाब सजाने आए है .

-अंकित कुमार 'नक्षत्र'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें