बुधवार, 9 जनवरी 2013

यक्ष - युधिष्ठिर संवाद ::मोबाइल संस्करण


यक्ष - युधिष्ठिर संवाद ::मोबाइल संस्करण

यक्ष ने प्रश्न किया – मनुष्य का साथ कौन देता है?
युधिष्ठिर ने कहा – मोबाइल  ही मनुष्य का साथ देता है.

यक्ष – यशलाभ का एकमात्र उपाय क्या है?
युधिष्ठिर – सबको  मैसेज करना .

यक्ष – हवा से तेज कौन चलता है?
युधिष्ठिर – नेटवर्क .

यक्ष – विदेश जानेवाले का साथी कौन होता है?
युधिष्ठिर – इंटरनेशनल रोमिंग वाला मोबाइल .

यक्ष – किसे त्याग कर मनुष्य प्रिय हो जाता है?
युधिष्ठिर – गर्लफ्रेंड के मोबाइल में बैलेंस कराने पर 
मनुष्य प्रिय हो जाता है.


यक्ष – किस चीज़ के खो जाने पर दुःख नहीं होता?
युधिष्ठिर – सिम .

यक्ष – किस चीज़ को गंवाकर मनुष्य धनी बनता है?
युधिष्ठिर – मोबाइल

यक्ष – ब्राम्हण होना किस बात पर निर्भर है? जन्म पर, विद्या पर, या शीतल स्वभाव पर?
युधिष्ठिर – मोबाइल  होने पर

यक्ष – कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है?
युधिष्ठिर – डुअल सिम वाला मोबाइल  होने पर

यक्ष – सर्वोत्तम लाभ क्या है?
युधिष्ठिर –फ्री में बैलेंस का होना .

यक्ष – इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है?
युधिष्ठिर – यहाँ 85 साल की बुढिया भी लाइफटाइम वाला सिम खरीदती है. इससे बड़ा आश्चर्य और क्या हो सकता है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें